– नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी ने कहा एक-दूसरे के ऊपर फटाके ना फेंके
भौंरासा (मनोज शुक्ला)। शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में नायब तहसीलदार लखन सोनानिया व भौंरासा थाना प्रभारी संजय मिश्रा के द्वारा बताया गया दिपावली कि पड़वा पर निकलने वाले जुलूस में युवाओं द्वारा एक दूसरे के ऊपर जो फटाके फेंके जाते हैं, उससे किसी भी व्यक्ति को चोट लग सकती है। वही आगजनी की भी संभावना होती हैं। एक-दूसरे पर फटाके फेंकना आपराधिक श्रेणी में आता है। प्रशासन द्वारा पूरे जुलूस की कैमरे से निगरानी भी की जाएगी, जो व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्यवाही की जाएगी।
नायब तहसीलदार लखन सोनानिया व थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने नगरवासियों से अपील की है कि एक दुसरे के ऊपर पटाखे ना फेंके।
Leave a Reply