– पिछले बारह माह में 270 नए उच्चदाब उपभोक्ता जुड़े, अब संख्या पहुंची 4600
इंदौर। प्रदेश सरकार की उद्योग हितैषी नीतियों के संचालन, नए उद्योगों के लिए रियायत व पुराने उद्योगों की क्षमता में बढ़ोतरी व अन्य कई छूट, सुविधाओं को लेकर पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी गंभीरता से कार्य कर रही है।
उद्योग संचालकों, उच्चदाब कनेक्शनों से संबंद्ध उपभोक्ताओं को पिछले बारह माह में 1100 करोड़ की छूट प्रदान की गई है। उच्चदाब कनेक्शनों से संबंध बिजली मांग में भी करीब बारह फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है।
मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया कि अक्टूबर 23 से सितंबर 24 तक बारह माह में मालवा-निमाड़ क्षेत्र में उच्च दाब और औद्योगिक उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 270 बढ़कर अब कुल संख्या 4600 हो गई है। इंदौर शहर, बायपास, नेमावर रोड, उज्जैन रोड, पीथमपुर, देवास, पालदा इत्यादि इलाके में नए उद्योग प्रारंभ हुए हैं। इस एक वर्ष में अब तक औद्योगिक उच्चदाब उद्योग उपभोक्ताओं को 784 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण किया गया है।
प्रबंध निदेशक सुश्री सिंह ने बताया कि इस श्रेणी के उपभोक्ताओं को मप्र ऊर्जा विभाग और मप्र बिजली नियामक आयोग के आदेशानुसार छूट भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इन बारह माह के दौरान माह विशेष में सबसे ज्यादा जून 24 में छूट 114 करोड़ की दी गई है। बारह माह के दौरान पावर फैक्टर छूट 248 करोड़, टाइम ऑफ द डे (TOD) छूट 399 करोड़, इंक्रीमेंटल छूट 139 करोड़, केप्टिव छूट 73 करोड़, ग्रीन फील्ड छूट 231 करोड़, इसके अलावा प्राम्प्ड पेमेंट पर छूट, एडवास पेमेंट पर छूट, ऑन लाइन/कैशलेस भुगतान पर छूट इत्यादि प्रदान की गई है। मई 24 से सितंबर 24 तक पांच माह में प्रतिमाह 100 करोड़ से ज्यादा की छूट इन औद्योगिक, उच्चदाब उपभोक्ताओं को प्रदान की गई है।
उन्होंने बताया कि उच्चदाब उपभोक्ताओं की संख्या वर्तमान में 4600 के करीब है। प्रतिमाह इनमें बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि सभी उच्चदाब उपभोक्ताओं के लिए कंपनी स्तर पर अधीक्षण यंत्री निर्मल शर्मा, संजय मालवीय और 15 जिले में अधीक्षण यंत्री/नोडल अधिकारी पदस्थ है, जो इन उपभोक्ताओं की गुणवत्ता से बिजली आपूर्ति, छूट, बिलिंग व अन्य विषयों में सदैव मदद के लिए तत्परता से कार्य करते हैंl
Leave a Reply