अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता

Posted by

indian post

  • भारतीय डाक विभाग देगा 50 हजार रुपए तक नगद पुरस्कार

देवास। भारतीय डाक विभाग द्वारा अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान वर्ष 2024-25 के तहत पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 14 दिसंबर 2024 तक किया जा रहा है। इस वर्ष प्रतियोगिता का विषय लेखन का आनंद: डिजिटल युग में पत्रों का महत्व निर्धारित किया गया है।

प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लिए रखी गई है, जिसमें 18 वर्ष तक तथा 18 वर्ष के अधिक की दो श्रेणियां रखी गई है। इन दो श्रेणियों में अंतर्देशीय पत्र (अधिकतम 500 शब्दों में) एवं लिफाफा (अधिकतम 1000 शब्दों में) की दो उप श्रेणियां रखी गई हैं। हस्तलिखित पत्र हिन्दी/अंग्रेजी में अधीक्षक डाकघर, देवास-455001 के कार्यालय के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से अथवा हाथों-हाथ भेजा जा सकता है। पत्र में प्रतिभागी को उम्र के संबंध में स्व हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र देना होगा कि दिनांक 1.1.2024 को मेरी आयु 18 वर्ष से कम/अधिक है।

मप्र परिमंडल से प्रत्येक उप श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रों को क्रमश: 25,000 रुपए, 10 हजार रुपए एवं 5 हजार रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा। चयनित पत्रों को अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु महानिदेशालय नई दिल्ली भेजा जाएगा। महानिदेशालय नई दिल्ली द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर प्रत्येक उप श्रेणी में चयनित सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रों को क्रमश: 50 हजार रुपए, 25 हजार रुपए एवं 10 हजार रुपए से सम्मानित किया जाएगा।

पत्र पोस्ट करने की अंतिम तारीख दिनांक 14 दिसंबर 2024 रखी गई है। इसके बाद पोस्ट किए गए पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। परिमंडल स्तर पर चयनित प्रतिभागियों का परिणाम 23 जनवरी 2025 को घोषित किया जाएगा। परिमंडल प्रमुख विनीत माथुर, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, मप्र परिमंडल, भोपाल ने मध्यप्रदेश के सभी नागरिकों से अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान से जुड़ने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *