– शारदीय नवरात्रि का समापन पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ से
– गायत्री साधकों ने श्रद्धा से राष्ट्र निर्माण निमित्त आहुतियां प्रदान की
देवास। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की शाखा गायत्री प्रज्ञापीठ विजय नगर में पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के माध्यम से अनुष्ठान की पूर्णाहुति, शास्त्र पूजन व आरती पश्चात् कन्या भोजन व महाप्रसादी का वितरण किया गया, जिसमें सैकड़ों भाई-बहनों ने भाग लिया।
गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर प्रज्ञापीठ संरक्षिका दुर्गा दीदी ने आयोजन में पधारे सभी साधकों को राष्ट्र निर्माण हेतु आगे आने के लिए आह्वान किया तथा यज्ञ साधना के साथ कम से कम दो घंटे गायत्री परिवार के रचनात्मक कार्यों में समयदान राष्ट्र निर्माण में लगाने को कहा। आगामी मातृ जन्म शताब्दी ज्योति कलश यात्रा में अपना अनमोल समयदान करे। साथ ही उपस्थित सभी परिजनों को दशहरा की शुभकामना देते हुए मां गायत्री से सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुख्य रूप से पद्मनारायण दुबे, राधेश्याम चौधरी, बाबूलाल चौधरी, दिनेश बरड़े आदि ने पंच कुण्डीय महायज्ञ में भाग लिया। इस अवसर पर प्रज्ञापीठ विजय नगर के समस्त ट्रस्टीगण शेषनारायण परमार, विजेंद्रसिंह बैस, सुभाष ढोते, बीएम विजयवर्गीय, आरसी पालीवाल, सुशीला परमार, स्नेहलता पोरवाल, चंचल यादव, सीमा चौधरी, उमा यादव, राधा राठौर, वन्दना पाटीदार आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संगीतमय संचालन महेश आचार्य, ज्ञानदेव बोड़के, सुधाकर चौधरी एवं प्रखर पोरवाल ने किया। आभार मुख्य प्रबन्ध ट्रस्टी राजेंद्र पोरवाल ने माना।
Leave a Reply