, ,

हम जो पौधे लगा रहे हैं, उनकी करेंगे पेड़ बनने तक देखभाल

Posted by

Share
  • सेवा सप्ताह में पौधारोपण के दौरान सरपंच बछानिया ने कहा

बेहरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसेवक के रूप में कार्य कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में देश का तेजी से विकास हो रहा है। आज हम उनके जन्मदिन पर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हैं। हम जिन पौधों का रोपण कर रहे हैं, उनकी पेड़ बनने तक देखरेख करेंगे। गांव में अधिक पेड़ होंगे तो बारिश भी अच्छी होगी और वातावरण साफ रहेगा।

यह बात ग्राम पंचायत मुख्यालय बेहरी में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह में पौधारोपण के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सरपंच हुकम बछानिया ने कही। गांव में प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिवस सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके मद्देनजर सरपंच बछानिया, उपसरपंच लखन दांगी, प्रभारी सचिव मनोज यादव, दुग्ध संघ के अध्यक्ष महेंद्र दांगी, माखन दांगी, जुगल पाटीदार, राजेश बैरागी, कंचनसिंह दांगी, सिद्धनाथ, राजेंद्र पाटीदार आदि ने छायादार वृक्षों के पौधों को रोपित किया। पौधारोपण के साथ-साथ पौधों की सुरक्षा का संकल्प भी दोहराया। वहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मोदी मिशन अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए मंदिर परिसर में लगी गाजर घास और अन्य खरपतवार को उखाड़कर स्वच्छ भारत मिशन में योगदान दिया। इसी अवसर पर युवाओं ने स्थानीय मुक्तिधाम परिसर से प्लास्टिक थैली और कचरे को एकत्रित कर उसका निष्पादन किया।

गांव के विकास में सभी मिलकर करें प्रयास-

समाजसेवी हीरालाल गोस्वामी ने सभी को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन की शुभकामना देते हुए कहा कि मोदीजी देश के विकास में हरसंभव प्रयास कर रहे हैं और उनके प्रयासों का सुपरिणाम भी हमें देखने को मिल रहा हैं। विश्व में भारत का डंका बज रहा है। मोदीजी अकेले सबकुछ नहीं कर सकते, इसलिए हमें भी उनका साथ देना होगा। हम इसकी शुरुआत हमारे गांव से करें और गांव के विकास में सभी एक होकर प्रयास करें। गांव का विकास होगा तो सभी की तरक्की होगी। गांवों के विकास से ही देश खुशहाल और समृद्ध बन सकेगा। श्री गोस्वामी ने कहा कि हमारे गांव से निकली गुनेरा-गुनेरी नदी पर जो रपट है, वह वर्षों पुरानी है और बहुत नीचे होने से बारिश में आएदिन इस पर पानी बहता है। हमें मिलकर पुल बनवाने के लिए प्रयास करना चाहिए, ताकि वर्षों पुरानी समस्या का निराकरण हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *