,

भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त

Posted by

Share

– गुनेरा-गुनेरी नदी की पुलिया पर पानी से अवरूद्ध हुआ रास्ता
– कई गांवों का संपर्क कटा, दूध विक्रेताओं को भी हुआ नुकसान
बेहरी। क्षेत्र में पिछले दो-तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। इधर गुनेरा-गुनेरी की पुलिया पर बारिश का पानी तेजी से बह रहा है। इससे कई गांवों का आवागमन अवरूद्ध हो गया है। पुलिया पर पानी होने से दूध वाहन भी अन्य स्थानों पर नहीं जा सके। पुलिया काफी नीचे होने से कुछ देर की बारिश से ही इस पर पानी भर जाता है।
गुरुवार को भी दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही। शुक्रवार को भी बारिश का क्रम जारी रहा। कभी तेज तो कभी धीमे बारिश हो रही है। भारी बारिश की चेतावनी के चलते सुबह जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी। सुबह तेज बारिश होने से बेहरी से निकली गुनेरा-गुनेरी नदी लगातार चौथे दिन फिर उफान पर आ गई। पुलिया छोटी होने की आफत अब प्रत्येक व्यक्ति को समझ में आने लगी है। शुक्रवार को हुई तेज बारिश के चलते सुबह 11 बजे से देर शाम तक बेहरी का संपर्क सभी गांवों से कटा रहा। लोग परेशान होते रहे। अति आवश्यक कार्य भी नहीं हो पाए। क्षेत्र में और भी अन्य स्थानों पर रामपुरा, मालीपुरा, लखवाड़ा, धावड़िया आदि गांव के नाले उफान पर आ गए। गांव वरिष्ठ घीसालाल दांगी ने बताया कि आज हुई बारिश ने विगत 15 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दोनों किनारों पर दूर-दूर तक पानी फैल गया। सहकारी दुग्ध संस्था के अध्यक्ष महेंद्र दांगी ने बताया कि तेज बारिश के चलते 20 प्रतिशत दूध का नुकसान हो गया। लोग खेत पर बंधे हुए मवेशी तक तक नहीं पहुंच पाए। गौरतलब है कि गुनेरा-गुनेरी नदी की पुलिया को नए सिरे से बनाने की मांग लंबे समय से ग्रामीण कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *