खेत में झूले रहे तारों को दुरुस्त करवाएं, भाकिसं ने सौंपा ज्ञापन

Posted by

farmers

देवास। किसानों की बिजली की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने प्रांतीय आह्वान पर मुख्यमंत्री के नाम मप्रपक्षेविविकं के विजयागंज मंडी कनिष्ठ अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपा।

तहसील मंत्री राजेंद्र जोशी ने बताया, कि किसान बिजली की समस्याओं से जूझ रहे हैं। किसानों ने ज्ञापन में अपनी समस्याएं बताई कि ओवर लोड डीपी बदली जाए। चोरी हुए तारों को वापस लगवाया जाए। किसानों के खेतों पर तार झूल रहे हैं, उन्हें ठीक किया जाए, क्योंकि खेत में झूलते हुए तारों से जान को खतरा रहता है। झुलते हुए तारों से हार्वेस्टर नहीं चलती है। किसानों के ज्यादा बिलों को कम किया जाए। गांव में ओवरलोड ट्रांसफार्मर की जगह नए ट्रांसफार्मर लगाया जाए। गांव में सभी ट्रांसफार्मर की केबल बदली जाए।

ज्ञापन के दौरान तहसील अध्यक्ष मूलचंद पाटीदार, जिला सदस्य सूर्यप्रकाश काका, जिला सदस्य आनंद मेहता, सह मंत्री सुनील शर्मा, सुभाष पटेल, कमल पटेल, कैलाश पटेल, गोपाल आंजना, कृष्णपाल, श्रीराम कुमावत, गणेश पंड्या, मोहन सिंह सहित तहसील कार्यकर्ता व आसपास के गांव के किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *