– मां तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत जिले के 7 युवा पहुंचे सीमा पर
देवास। मां तुझे प्रणाम योजना अंतर्गत मध्यप्रदेश का दल खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल द्वारा भारत और पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के अध्ययन व भ्रमण के लिए रवाना हुआ था। जहां से वापसी पर देवास जिले के दल के 7 युवा सदस्यों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। दल के सदस्यों में मिर्जा मुश्ब्बीर बैग, भारत सिंह, संदीप झाला, विनोद राठौर, मोहित बनेडिया, योगेश बैरागी, कुलदीप बागवान का देवास रेलवे स्टेशन पर स्वागत नगर पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह चौहान, जिला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर, जावेद पठान व देवास खेल जगत से सलीम शेख, मुजीब शेख, मिर्जा मुशाहिद बैग, चंद्रशेखर तिवारी आदि ने किया। यह दल भोपाल से मध्यप्रदेश के कुल 62 युवाओं के साथ राजस्थान के जैसलमेर में स्थित भारत-पाक सीमा लूंगावाला व रामगढ़ सीमा पर भारतीय सेना व देश के वीर जवानों की कार्यप्रणाली का अध्ययन करने गया था। जिला खेल अधिकारी कृष्णकुमार चौरसिया भोपाल एवं देवास खेल युवा कल्याण विभाग से समन्वयक यूनुस खान सहायक के रूप में गए थे। सफर भोपाल से शुरू होकर जोधपुर, जैसलमेर होते हुए तनोट माता मंदिर, रामगढ़ बॉर्डर पहुंचा। साथ में सेना के कुछ लोग भी थे, जिन्होंने इन युवाओं को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सेना से संबंधित कई जानकारियां और उसकी कार्यप्रणाली के बारे में बताया। भारत पाकिस्तान के युद्ध के समय तनोट माता मंदिर के आसपास जो बम गिराए गए थे, वह माता के प्रताप से छूटे नहीं इसलिए उन्हें वहां सुरक्षित आज भी रखा गया है, जिसे इन युवाओं ने देखा। देवास के खेलप्रेमी राधेश्याम सोलंकी, प्रयास गौतम, सैयद मकसूद अली, हेमेंद्र निगम आदि ने युवाओं को बधाई दी।
Leave a Reply