– शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
देवास। शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने बताया कि डॉ. उर्वशी नामदेव एवं उनकी स्वास्थ्य टीम ने विद्यालय के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉ नामदेव ने कहा कि बच्चे नियमित एक्सरसाइज करें, जिससे उनके कंधे, कमर तथा रीढ़ की हड्डी स्वस्थ रहे। उन्होंने बच्चों को स्कूल बैग को टांगने का तरीका बताया। विभिन्न प्रकार की एक्सरसाइज द्वारा दर्द दूर करने के उपाय बताए। अर्चना वर्मा ने भी योगासन के प्रकार और उनके लाभ बताएं। डॉ नामदेव द्वारा सभी बच्चों को स्वल्पाहार भी करवाया गया। इस अवसर पर मनीष नामदेव, मृदुला नामदेव, सुदेश श्रीवास्तव, डॉ निधि माधनकर, रितु शर्मा, शाद शेख, काजल वर्मा, पूजा यादव, हिमांशी विश्वकर्मा, अनुपम मंत्री, सूरज पहाड़िया उपस्थित थे। संचालन नाजमा खान ने किया। आभार सूर्यबाला बघेल ने माना।
Leave a Reply