धार। जिला आपूति अधिकारी ने बताया कि गैस सब्सिडी और संबंधित योजना का लाभ लेने के लिए शासन द्वारा ekyc को अनिवार्य किया गया है।
शासन द्वारा उज्जवला योजना के साथ-साथ लाडली बहन योजना की महिलाओं को भी सब्सिडी प्रदाय की जा रही है। शासन का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को गैस सब्सिडी का लाभ मिले। इस उद्देश्य से सभी गैस कनेक्शनधारियों के ekyc को अनिवार्य किया गया है। जिसमें उपभोक्ता अपना मोबाइल नम्बर एवं ekyc को अपडेट करवाने हेतु संबंधित गैस एजेंसियों पर उपस्थित होकर समक्ष में अपना मोबाइल नम्बर एवं ekyc को अपडेट करवाना सुनिश्चित करें। जिससे की शासन की योजना के साथ-साथ गैस सब्सिडी एवं अन्य जानकारियां अपने मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से दी जा सकें।
साथ ही सेफ्टी इंशपेक्शन अभियान सभी गैस एजेंसियों द्वारा चलाया जाकर गैस एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने सभी गैस कनेक्शधारी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है, कि वे अपने आवश्यक दस्तावेज गैस डायरी एवं आधार कार्ड के साथ संबंधित गैस एजेंसी पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
Leave a Reply