– चौबीसों घंटे विद्युत सेवा टीम सजगता से कार्यरत
– अति उच्चदाब एवं पैंथर लाइनों से सप्लाय
इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह के निर्देश और मुख्य अभियंता एसआर बमनके के मार्गदर्शन में औद्योगिक क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की सुविधाओं को लेकर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा हैं। पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के लिए भी बिजली वितरण कंपनी की टीमें चौबीसों घंटे तैनात रहती है, ताकि तकनीकी कठिनाई आने पर कुछ मिनटों में ही मौके पर पहुंचकर सुधार कार्य कर दिया जाए।
मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर ग्रामीण वृत्त के अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा ने बताया कि पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र एवं समीपी इलाकों के लिए कुवरसी 400 केवी, सेक्टर 1 के 220 केवी, सेक्टर 3 के 220 केवी, घाटा बिल्लौद 132 केवी बेटमा 1432 केवी, नेट्रिप 132 अति उच्चदाब विद्युत केंद्रों से सप्लाय व्यवस्था हैं। पीथमपुर क्षेत्र के उच्च दाब के 1600 और निम्न दाब के 1500 उद्योगों के लिए वितरण केंद्रों एवं उच्चदाब की कुल 7 टीमें कार्यरत हैं, जो 33 केवी के 32 विशेषीकृत फीडरों पर मैंटेनेंस एवं अन्य जरूरी कार्यों को देखती है। वितरण केंद्र, उच्च दाब, त्वरित कार्य सेवा सभी टीमें आपसी सामंजस्य बनाकर औद्योगिक क्षेत्र के उपभोक्ताओं को कम से कम समय में सेवाएं देती है, इसी से यहां का औसत बिजली वितरण समय 23 घंटे 55 मिनट के करीब है। पीथमपुर क्षेत्र में चार लाइनें पैंथर श्रेणी की हैं, इससे उच्च शक्ति की बिजली कम लॉस के साथ उद्योगों तक पहुंच रही हैं। इस क्षेत्र के 5 उद्योगों के परिसर तक 132 केवी की अति उच्चदाब बिजली लाइनें हैं, इस अति उच्चदाब की बिजली से ही यहां आपूर्ति हो रही हैं।
अधीक्षण यंत्री डॉ. शर्मा ने बताया कि पीथमपुर कार्यपालन यंत्री जितेंद्र भारती का सभी क्षेत्रों की विद्युत टीमों के प्रमुखों के साथ ही उद्योगपतियों से दैनिक आधार पर संवाद जारी है। इसी कारण यहां शिकायतों की संख्या कम है।
Leave a Reply