शिप्रा (राजेश बराना)।150 खिलाड़ियों की उपस्थिति में तीसरी जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता एमेच्योर कराते एसोसिएशन, खेल व युवक कल्याण विभाग एवं स्थानीय स्कूल के सहयोग से संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में जिले के सोनकच्छ, देवास, शिप्रा व टोंकखुर्द के 150 खिलाड़ियो ने अपने खेल का प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। एमेच्योर कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमावत, खेल व युवा कल्याण विभाग देवास के समन्वयक
युनूस खान, ग्रामीण युवा केंद्र खेल प्रभारी राजेश बराना, स्कूल के चेयरमैन किशोर जायसवाल, प्राचार्य इंद्रनील बनर्जी, सपना मैडम के मुख्य आथित्य में संपन्न हुए।
प्रतियोगिता में अंडर 7 से लेकर 18 तक के मुकाबले हुए तेज बारिश में भी खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक था। कार्यक्रम के अंत में भारत विकास परिषद की अध्यक्ष मीना राव और संयोजक जितेंद्र नागर, अशोकसिंह गौड़, शेलेंद्रसिंह गोड उपस्थित थे।
इस अवसर पर ऑफिशियल हर्ष चौहान, कृष्ण यादव, ऋषभ यादव, निखिल हरोड़े, ओम चक्राकार, आकाश गिरी गोस्वामी का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सचिन परिहार ने किया। आभार संस्था के सचिव राजीव चौहान ने माना गया।
Leave a Reply