सावन के अंतिम सोमवार को मनकामनेश्वर भोलेनाथ की निकली शाही सवारी

Posted by

savan somvar savari
बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। सावन माह के अंतिम सोमवार को मनकामनेश्वर भोलेनाथ मंदिर में विशेष पूजन-अर्चन हुआ। शाम को भोलेनाथ की शाही सवारी चल समाराेह के साथ निकाली गई।

bholenath

चल समारोह में झांकी आकर्षण का केंद्र रही। जगह-जगह पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा की एवं भोलेनाथ का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया। देर रात तक श्रद्धालुओं ने झांकी निहारी। चल समारोह में बड़ी संख्या में शामिल श्रद्धालुओं ने भजनों पर नृत्य किया।

savan somvar savari

मनकामनेश्वर भोलेनाथ ने संपूर्ण गांव में भ्रमण कर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। रात्रि में शाही सवारी मुख्य बाजार होते हुए मंदिर प्रांगण में पहुंची। यहां आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *