4 लाख की लागत से बनने वाली सीमेंट कांक्रीट सड़क का विधायक डॉ. सोनकर ने किया भूमिपूजन

Posted by

Dewas news

भौंरासा (मनोज शुक्ला)। सोनकच्छ विधानसभा की ग्राम पंचायत बुधनगांव में 4 लाख की लागत से बनने वाली सीमेंट कांक्रीट सड़क का विधायक डॉ राजेश सोनकर ने भूमिपूजन किया। पं. रोहित शर्मा द्वारा पूजन अर्चन कर भूमिपूजन कराया गया।

विधायक डॉ सोनकर ने बताया सोनकच्छ विधानसभा में लगातार विकास की गंगा बह रही है। मुझे बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि नर्मदा सिंचाई परियोजना में छूटे गांवों के भी नाम अब जुड़ गए हैं। हमारा संकल्प ही सोनकच्छ विधानसभा का विकास है।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरुलाल अटारिया, वरिष्ठ भाजपा नेता बहादुरसिंह पिलवानी, तेजसिंह बघेल, मंडल अध्यक्ष ठा. राजेंद्रसिंह राजपूत मोडरिया, जिला उपाध्यक्ष गौतमसिंह राजपूत, जनपद सदस्य पप्पी यादव, मंडल महामंत्री राधेश्याम रैकवार, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील चावडा, जनपद प्रतिनिधि डॉ. टीआर केलवा, सरपंच विद्याबाई, सरपंच प्रतिनिधि कन्हैयालाल पारस, प्रकाशचंद बडवाया, मोहन पीछोलिया, सहायक सचिव शेखर पटेल, आकाश गुर्जर सहित अन्य पदाधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *