देश को भ्रष्टाचार मुक्त कर सुशासन स्थापित करना ही हमारा लक्ष्य- श्री ठाकुर

Posted by

Aap party
आप पार्टी ने मजदूरों के बीच मनाया आजादी का पर्व

देवास। आम आदमी पार्टी द्वारा 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोकसभा सचिव सुनीलसिंह ठाकुर ने उज्जैन रोड ब्रिज के नीचे फतेह मोहमद शेख के नेतृत्व में मजदूरों के बीच आजादी का पर्व मनाया। मजदूर मुकेश पटेलव, कृष्णाबाई द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

श्री ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि असली आजादी वही आजादी है, जब हम शोषितों, पीड़ितों  दीनहीनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़कर उनका आर्थिक विकास करें। देश को भ्रष्टाचार मुक्त कर लोकतंत्र प्रणाली को मजबूत करना व सुशासन की स्थापना करना हमारा पहला लक्ष्य है। बहुत कम सालों में पार्टी की जो छवि उभरकर आई है, वह हमारी स्वच्छ राजनीति का ही परिणाम है।

इस अवसर पर लोकसभा सचिव सुनीलसिंह ठाकुर, फतेह मोहम्मद शेख, बबाजीराव पाटोले, जिला उपाध्यक्ष हुसैन शेख, सलमान सदर, दीपक मालवीय, आरपी झाला, सुनील चौहान, इमरान खान, दिलशाद शेख, डा. सादिक, बसीर शेख, कन्हैयालाल दांगी, तूफान सिंह, माधव सिंह, शकील शेख, इंद्रसेन राव निमोनकर, बीएल यादव, मेहरबानसिंह चौहान, सादिक पेंटर, रिंकू बाड़े, नासिर मंसूर शाह, संतोष लोहाना सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला कोषाध्यक्ष बाजीराव पाटोले ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *