हस्त निर्मित सामग्री लोगों को कर रही आकर्षित

Posted by

Handicrafts

गौहर महल में 19 अगस्त तक जारी है सावन मेला

55 से ज्यादा शिल्पकार अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन एवं कर रहे हैं विक्रय

भोपाल। गौहर महल भोपाल में राज्य स्तरीय हस्तशिल्प व हथकरघा प्रदर्शनी एवं सावन मेले का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी एवं सावन मेला 19 अगस्त तक चलेगा। इसमें लगभग 55 से ज्यादा शिल्पकार अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन एवं विक्रय कर रहे हैं।

सावन मेले में महिलाओं की अभिरूचि के अनुसार नई डिजाइन की चूड़ियां, मेहंदी, सौन्दर्य सामग्री सहित झूले रखे गये हैं।

यहां 1930 के दशक की रेशम, किनार, चन्देरी, मसलिन, कॉटन साड़ियां, देवी अहिल्याबाई होल्कर नगरी की महेश्वर साडियां, मध्यप्रदेश का विशेष बाग प्रिंट जिसे 12 जड़ी बूटियों से प्रिंट किया गया है, सावन मेले में रखी गयी हैं।

पंच धातु, बेल मेटल की मूर्तियाँ तथा शिफान, मलबरी, क्रेप तथा कोसा एवं इंडिगो प्रिंट की साडियाँ एवं मटेरियल भी प्रदर्शित किया गया है। यहां बाग अय्यूब खत्री उज्जैन का बटिक प्रिंट विशेष रूप से रखा गया है।

ग्वालियर की हस्त-निर्मित सामग्री भी सावन मेले में रखी गई है। मध्यप्रदेश के शिल्पकार स्वनिर्मित उत्पाद लाकर अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन कर रहे हैं।

सावन मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं। हाथकरघा व हस्तशिल्प की वस्तुयें भी शिल्पी बुनकरों द्वारा विक्रय की जा रही हैं।

सावन मेले में हर दिन फैशन शो में चंदेरी, महेश्वर, बाग प्रिंट एवं पारम्परिक परिधान प्रदर्शन किये जा रहे हैं। इस प्लेटफार्म से बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों को उनके द्वारा निर्मित सामग्री के विपणन एवं विक्रय के अवसर मिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *