देवास। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर जिले में अवैध रूप से यूरिया का परिवहन एवं विक्रय करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। उप संचालक कृषि आरपी कनेरिया ने बताया कि हाटपीपल्या तहसील अंतर्गत आयशर वाहन क्रमांक एमएच-48 एजी 6982 को यूरिया के बिना बिल व अवैध परिवहन करते पकड़ा।
उपसंचालक श्री कनेरिया ने बताया कि हाटपीपल्या क्षेत्र में 18 अगस्त को यूरिया के अवैध परिवहन करने संबंधी सूचना मिलने पर प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं उर्वरक निरीक्षक विकासखंड बागली आरके विश्वकर्मा द्वारा मौके पर पहुंचकर राकेश पिता रेवाराम प्रजापत निवासी रामपुरा तहसील उदयनगर एवं मदन पिता लक्ष्मण निवासी रातातलाई पर उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 की धारा 7, 8 एवं 35 के तहत कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की। साथ ही लगभग 320 बैग यूरिया के जब्त कर थाना हाटपीपल्या की सुपुर्दगी में दिया गया।
Leave a Reply