भौंरासा। नगर परिषद द्वारा रविवार को बाबा भंवरनाथजी मंदिर प्रांगण में अयोध्या धाम यात्रा की बसों को भगवा झंडी दिखाने व पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट व क्षेत्रीय विधायक डॉ. राजेश सोनकर, जिला पंचायत अध्यक्ष लीलाबाई अटारिया, सोनकच्छ मंडल अध्यक्ष राजेंद्रसिंह राजपूत मोडरिया उपस्थित थे।
इस दौरान भौंरासा नगर पंचायत अध्यक्ष संजयकुमार जोशी (परसाई महाराज) द्वारा मंच पर संबोधित करते हुए नगर व क्षेत्र के विकास के लिए मांग रखी, जिसमें रानी दमयंती तालाब का सौंदर्यकरण व जीर्णोधार एवं रानी दमयंती तालाब पर एक घाट बनाने। क्षेत्र में नर्मदा सिंचाई परियोजना में छूटे 52 गांवों को जोड़ने की मांग रखी गई। नगर परिषद् अध्यक्ष, उपाध्यक्ष जयसिंह राणा व पार्षदों ने एक आवेदन मंत्री श्री सिलावट व विधायक श्री सोनकर को सौंपा।
मंच से श्री सिलावट ने कहा कि आपको इस क्षेत्र में विकास की कमी नहीं आने देंगे। आपके बीच चुनाव के समय पहुंचा था, तब वहां मैंने आपको एक बात कही थी आप राजेश सोनकर को यह चुनाव जिताओ तो आपको विधायक के साथ एक मंत्री फ्री मिलेगा। आज आप सभी के बीच में मैं मौजूद हूं। मंत्री सिलावट ने कहा कि आपको श्रवण कुमार जैसा बेटा विधायक सोनकच्छ विधायक के रूप में मिला है, जो आपको तीर्थ यात्रा करा रहे हैं। वही विधायक सोनकर के आग्रह पर मंत्री सिलावट द्वारा इस क्षेत्र में कई विकास कार्यों की घोषणा हुई है।
Leave a Reply