हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित

Posted by

Share
Mpbse
Mp board

– 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से तो 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से होगी शुरू

कटनी। माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र भोपाल ने वर्ष 2025 के लिए हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।

एमपी बोर्ड द्वारा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के लिए घोषित किये गये परीक्षा कार्यक्रम अनुसार 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी 2025 से 19 मार्च तक आयोजित होगी तथा 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी 2025 से शुरू होकर 25 मार्च को समाप्त होगी।दोनों परीक्षाओं का समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा।

नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए घोषित परीक्षा कार्यक्रम परीक्षा वर्ष 2025 अनुसार 10वीं बोर्ड के लिए 27 फरवरी 2025 को हिन्दी विषय का पेपर होगा। इसके उपरांत 28 फरवरी को उर्दू, 1 मार्च को नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषय एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, 3 मार्च को अंग्रेजी, 5 मार्च को मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी तथा मूकबधिर एवं दृष्टिहीन विद्यार्थियों के लिए चित्रकला, गायन-वादन, तबला-पखावज तथा कम्प्यूटर विषय के पेपर होगें। 6 मार्च को संस्कृत, 10 मार्च को गणित, 13 मार्च को सामाजिक विज्ञान तथा 19 मार्च को विज्ञान विषय का पेपर होगा।

इसी प्रकार 12वीं बोर्ड के लिए जारी परीक्षा कार्यक्रम अनुसार 25 फरवरी को हिन्दी, 28 फरवरी को अंग्रेजी, 1 मार्च को उर्दू, मराठी, 4 मार्च को भौतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, एनीमल हस्बेंडरी, मिल्क ट्रेड पोल्ट्री फार्मिंग एण्ड फिशरीज, विज्ञान के तत्व एवं भारतीय कला का इतिहास, 5 मार्च को बायोटेक्नोलॉजी, गायन-वादन, तबला-पखावज, 6 मार्च को ड्राइंग एण्ड डिजाइन, 7 मार्च को भूगोल, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर, स्टिल लाइन एण्ड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य, 8 मार्च को बायोलॉजी, 10 मार्च को मनोविज्ञान, 11 मार्च को इन्फोमेटिक प्रेक्टिसेस, 12 मार्च को संस्कृत, 17 मार्च को रसायन शास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एलिमेंट ऑफ साइंस एण्ड मैथेमेटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एण्ड पेंटिग, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान, 19 मार्च नेशनल स्किल क्वलीफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषय, शारीरिक शिक्षा, 20 मार्च को समाजशास्त्र, 22 मार्च कृषि, होम सांइस (कला समूह), बुक कीपिंग एण्ड एकांउटेन्सी, 24 मार्च को राजनीति शास्त्र, 25 मार्च को मैथमेटिक्स विषय के पेपर होगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *