ग्रामीण बाल प्रतिभाएं अभावों में भी प्रभाव स्थापित कर रही है- विधायक मुरली भंवरा

Posted by

Share

bagli news

बागली (हीरालाल गोस्वामी)। शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के सानिध्य और शासन की मदद से अभावों में भी प्रभाव स्थापित किया जा रहा है।

उक्त विचार बीआरसी कय्यूम खान बनारसी के मार्गदर्शन में सीएम राइज स्कूल में आयोजित विकासखंड स्तरीय विज्ञान मेले में माॅडल प्रदर्शनी के दौरान बतौर मुख्य अतिथि विधायक मुरली भंवरा ने व्यक्त किए। जनशिक्षा केन्द्र स्तर से चयनित माॅडलों की प्रदर्शनी विकासखंड स्तर पर आयोजित की गई, जिसमें 60 विद्यार्थियों ने अपने माॅडलों का प्रदर्शन किया तथा विकासखंड के अंतिम छोर ग्राम कंडिया के हरिओम ने भजन के साथ धर्म, संस्कृति, साहित्य,कला, विज्ञान आदि को एक साथ प्रस्तुत कर दूषित परिवेश में उसके संरक्षण की अपील कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विधायक श्री भंवरा के विधानसभा स्तरीय शिक्षा विभाग से संबंधित परामर्शदाता समिति में सदस्य मनोनीत होने पर सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य प्रकाश डाबी ने साफा पहनाकर सभी प्राचार्यगणों की ओर से स्वागत किया। प्राचार्य वासुदेव जोशी, अनंत नागर, बहादुर बदुरिया, सुभाष पंचोली, माणक हरनीया, लोकेंद्र परिहार, ब्लाॅक समन्वयक सुभाष मालवीय, जनशिक्षक योगेश तिवारी, कीर्ति पंचोली, संकुल सह समन्वयक शीला राठौर, जवाहर पाटीदार आदि ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।

mla bagli

इस अवसर पर विधायक निवास पर विधानसभा स्तरीय आयोजित होने वाले जनजातीय सांस्कृतिक महोत्सव के लिए सभी प्राचार्याें के साथ विधायक श्री भंवरा ने आवश्यक बैठक कर ग्रामीण जनजातीय बाल प्रतिभाओं को सम्मानित और प्रोत्साहित करने वाले इस सांस्कृतिक महोत्सव को सफल बनाने के लिए सहयोग देने की अपील करते हुए सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और प्रतिभा चयन के लिए निर्देशित किया। संचालन संकुल सह समन्वयक वारिस अली ने किया तथा आभार बीआरसी श्री खान ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *