दो वरिष्ठ पत्रकारों ने ली एमपी वर्किंग जनरलिस्ट यूनियन की सदस्यता

Posted by

Share

टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। एमपी वर्किंग जनरलिस्ट यूनियन के प्रदेश कार्यालय में रविवार को भोपाल के दो वरिष्ठ पत्रकार लोकेंद्र राजपूत स्टेट चैनल हेड” न्यूज़ अवर” और अनुराग श्रीवास्तव स्टेट हेड “लोकमत डिजिटल” ने विधिवत सदस्यता ली।

इस अवसर पर एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संदीप पाठक, प्रदेश संगठन महासचिव प्रवाल सक्सेना एवं भोपाल जिले के अध्यक्ष सरस्वतीचंद्र, वरिष्ठ सदस्य नरेश वासवानी उपस्थित रहे। एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन सदैव ग्रामीण अंचल के अंतिम छोर तक कार्यरत पत्रकारों के लिए सदैव सजग एवं मार्गदर्शन की भूमिका निभाती रही है। पत्रकारिता के मूल सिद्धांत पर कार्य करने वाले संगठन की कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर निरंतर पत्रकार सदस्यता ले रहे हैं। आने वाले समय में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का आधार एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रयास और मजबूत होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *