डॉ. नागर ने अध्यक्ष एवं वर्मा ने ली सचिव पद की शपथ
भौंरासा (मनोज शुक्ला)। रोटरी क्लब ऑफ भौंरासा का 22वां पदभार एवं शपथ विधि समारोह ग्राम काकड़दा स्थित श्री धाकड़ समाज धर्मशाला में आयोजित हुआ।
शपथ विधि समारोह के मुख्य अतिथि सोनकच्छ विधानसभा के विधायक डॉ. राजेश सोनकर एवं रोटरी गवर्नर अनीश मलिक, मध्यप्रदेश विधानसभा सचिव अवधेश प्रताप सिंह, डीएसपी इंदौर पवन सिंघल, श्रीराम शरणम आश्रम देवास के संत इंदरसिंह नागर, पीडीजी डॉ. जामिन हुसैन, सहायक मंडलाध्यक्ष सुधीर पंडित के विशेष आतिथ्य तथा डॉ. रूपसिंह नागर रोटरी क्लब अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
शपथ अधिकारी के रूप में सत्यनारायण लाठी पूर्व मंडलाध्यक्ष तथा समुंदरसिंह पटेल, समुंदरसिंह धाकड़, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरूलाल अटारिया, मुकेश पटेल भाजपा जिला उपाध्यक्ष, जितेंद्रसिंह सेंधव, निरंजनसिंह सैंगर, मंडल अध्यक्ष राजेंद्रसिंह मोडरिया, नरेंद्र पाटीदार, संत बाबूलालजी विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम प्रारंभ करने की घोषणा क्लब सचेतक राजेंद्र यादव एवं चतुर्विद मंत्र का वाचन कन्हैयालाल खाटवा ने किया।
मंचासीन अतिथियों का स्वागत क्लब सदस्यों द्वारा किया गया। स्वागत भाषण एवं सेवा प्रकल्पों का वाचन पूर्व अध्यक्ष प्रदीप मंत्री एवं वर्ष 23-24 के सेवा प्रकल्पों की जानकारी निवृत्तमान अध्यक्ष रघुवीरसिंह ठाकुर ने दी।
क्लब सदस्यों एवं पत्रकार साथियों को सहयोग के लिए सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया।निवृत्तमान अध्यक्ष ने नवीन अध्यक्ष डॉ. रूपसिंह नागर को कॉलर एवं पिन लगाकर अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा एवं निवर्तमान व नवीन सचिव किशोर वर्मा को कॉलर व पिन मंचासीन अतिथियों द्वारा लगाई गई।
शपथ अधिकारी द्वारा समस्त सदस्यों को सेवा का संकल्प दिलवाया गया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब द्वारा पीडीजी सत्यनारायण लाठी, डॉ. जामिन हुसैन, संत इंदरसिंह नागर, विधानसभा सचिव अवधेश प्रताप सिंह, डीएसपी पवन सिंघल, काकड़दा सरपंच सुमेरसिंह नागर, वरिष्ठ समाजसेवी समुंदरसिंह धाकड़, रोटरी मंडल सचिव दिनेश राठौर को रोटरी सेवारत्न सम्मान से शाल-श्रीफल और सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
कांकड़दा ग्राम पंचायत सरपंच व पंचगणों की ओर से विधायक डॉ. सोनकर एवं अतिथियों का 51 किलो की पुष्पमाला से स्वागत किया गया। रोटरी परिवार की ओर से प्रतिष्ठा मंत्री ने रोटरी एवं सेवा कार्यों से संबंधित प्रेरक विचार प्रस्तुत किया।
उपस्थित अतिथियों ने इस अवसर पर वृक्षारोपण के साथ वाटर हार्वेस्टिंग प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया। अतिथियों ने अपने उद्बबोधन में रोटरी क्लब भौंरासा द्वारा पिछले 21 वर्षों में किए गए सेवा कार्यो और सेवा प्रकल्पों की सराहना करते हुए भविष्य में किए जाने वाले प्रकल्पों में सहयोग का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में ग्राम एनाबाद की स्व सहायता समूह की लखपति दीदी अनीता गोस्वामी का सम्मान भी किया गया।
क्लब अध्यक्ष व सचिव द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों को मधुर स्मृति स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किए। अतिथियों की उपस्थिति में जितेंद्र नागर की अध्यक्षता में रोटरी ग्रामीण सेवादल कांकड़दा का गठन किया गया।
भौंरासा एवं टोंकखुर्द चिकित्सक एसोसिएशन, भौंरासा प्रेस क्लब एवं अन्य आगुंतक अतिथियों, समाजजनों, जनप्रतिनिधियों द्वारा क्लब अध्यक्ष डॉ. नागर का सम्मान कर बधाई दी गई। कार्यक्रम का संचालन क्लब सचिव किशोर वर्मा ने किया एवं आभार ग्राम पंचायत कांकड़दा सरपंच सुमेरसिंह नागर ने माना।
इस अवसर पर इंदौर, देवास, हाटपिपलिया, बरोठा, सोनकच्छ से सोनकच्छ क्लब के सचिव धर्मेंद्र मनोरिया, दिनेश कारपेंटर, हुकुमचंद अग्रवाल, कमल नागर, महेश राठौर, आशीष अकोदिया, संजय सेठी, अमरसिंह मालवीय सहित रोटरी क्लब के सदस्य, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण, समाजजन आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply