सतपुड़ा एकेडमी में धूमधाम से मनाया भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव
देवास। नंद के आनंद भयो… जय यशोदा लाल की, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की…, छोटी-छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल… के गीतों पर बच्चों ने राधाकृष्ण का रूप धारण कर मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं भगवान की महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। अवसर था, मक्सी रोड तुलजा विहार कालॉनी स्थित सतपुड़ा एकेडमी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व का। यह पर्व स्कूल में धूमधाम से मनाया गया। छोटे-छोटे बच्चे राधाकृष्ण, सुदामा के रूप में सज-धजकर आए थे। साथ ही भगवान श्रीकृष्ण की मित्र मंडली भी शामिल रही, जो आकर्षण का केंद्र थी।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक एवं मप्र पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, संचालक भानूप्रतापसिंह सेंधव ने भगवान श्रीकृष्ण के चित्र का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन-अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात राधाकृष्ण, सुदामा एवं मित्रमंडली ने भगवान श्रीकृष्ण के भजनों पर बहुत ही मनमोहक व सुंदर प्रस्तुतियां दी। जब सुदामाजी अपने बाल सखा मित्र भगवान श्रीकृष्ण से मिलने के लिए द्वारका गए तो भगवान श्रीकृष्ण ने उनका स्वागत किया तथा राधाकृष्ण ने उनके चरण धोए। यह दृश्य देखकर उपस्थित बच्चे, अभिवावक एवं शिक्षकगण भावविभोर हो गए। भगवान श्रीकृष्ण की जय-जयकार से संपूर्ण वातावरण श्रीकृष्णमय हो गया। सुंदर पालने में भगवान श्रीकृष्ण विराजमान थे, जिन्हें सभी ने झूला झुलाया तथा बधाइयां गाई। बच्चों ने टोली बनाकर मटकी फोड़ी तो उपस्थित बच्चों ने जोरदार पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि रायसिंह सेंधव, संचालक भानूप्रतापसिंह सेंधव, प्राचार्य नरेश पंचोली सहित विद्यार्थियों ने भगवान श्रीकृष्ण की महाआरती की। साथ ही सभी ने एक-दूसरे को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात बहनों ने भैयाओं को मंगल तिलक कर उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र (राखी) बांधे। अंत में प्रसाद का वितरण किया गया।
Leave a Reply