मंदसौर। जिला वनमंडलाधिकारी ने बताया, कि जिले के ग्राम तितरोद से दूरभाष के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में मगरमच्छ होने की सूचना प्राप्त हुई थी।
सूचना पर रेस्क्यू टीम द्वारा मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर ग्राम तितरोद से लगभग 20 किमी दूर ग्राम बसई स्थित चंबल नदी (प्राकृतिक आवास) में मगरमच्छ को सुरक्षित छोड़ा गया।
कालाभाटा डेम की पाल पर भी मगरमच्छ होने की सूचना प्राप्त होने पर रेस्क्यू टीम द्वारा मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ा गया तथा मंदसौर से लगभग 40 किमी दूरी पर संजीत स्थित चंबल नदी (प्राकृतिक आवास) में सुरक्षित छोड़ा गया।
Leave a Reply