टोकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। टोककलां की संस्था लोधेश्वर सेवा समिति ने कावड़ यात्रा निकाली। कावड़ यात्रा लोधेश्वर महादेव मंदिर टोककला से जल भरकर प्रारंभ हुई।
यात्रा टोंकखुर्द चौराहे से होती हुई कलमा, नावदा फाटा, सिया होकर बिलावली पहुंची। जहां जल से भगवान का पूजन-अर्चन कर अभिषेक किया तथा भंडारे का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष सहित बच्चे भी शामिल थे।
कावड़ यात्रा का ग्रामीणों ने जगह-जगह फलाहारी व्यंजन, चाय पिलाकर स्वागत किया। टीम चिंतामणि द्वारा भी स्वागत किया गया।
इस अवसर पर यशवंतसिंह राजपूत, बंसतसिंह राजपूत, दुर्गासिंह गुर्जर, संजयसिंह गुर्जर, रूपसिंह राजपूत, मोनू दायजी, लक्ष्मणसिंह गुर्जर, लक्ष्मण लोधी, धीरजसिंह राजपूत, बादलसिंह राजपूत, अनिलसिंह बैस, रोहनसिंह राजपूत, महिपाल सिंह, सूरज टेलर, शिवपाल सिंह बैस, छत्रपाल सिंह राजपूत, चिन्टू राजपूत, प्रदीप वर्मा, गोलू गुर्जर, अजय पाल सिंह, राजेंद्र राठौर आदि मौजूद थे।
Leave a Reply