25 परिवारों के 85 सदस्यों ने झाड़ उखाड़ हनुमान, अखिलेश्वर धाम उदयनगर की धार्मिक यात्रा की
देवास। सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहने वाले 25 परिवारों द्वारा संस्था धर्मपथ का गठन किया गया।
संस्था के वरिष्ठ सदस्य वासुदेव परमार ने बताया कि सभी 25 परिवारों के 85 सदस्यों ने संस्था को धर्म के मार्ग पर, धर्म के कार्य में व राष्ट्र की उन्नति के लिए विश्व कल्याण के कार्यों में निस्वार्थ भाव से सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया गया। संस्था का मुख्य उद्देश्य युवाओं को धर्म के मार्ग पर और अधिक अग्रसर कर विश्व कल्याण करना है।
संस्था धर्मपथ की प्रसिद्ध मंदिर श्री झाड़ उखाड़ हनुमान एवं ओखलेश्वर धाम उदयनगर की धार्मिक यात्रा रविवार को 25 परिवार के 85 सदस्यों के द्वारा संपन्न हुई। श्री झाड़ उखाड़ हनुमान मंदिर परिसर में ही संस्था धर्म पथ की स्थापना सभी सदस्यों की सहमति से हुई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री परमार, राहुल हरोड़े, रोहित चौहान, मनोज दवे, जयेश पड़ियार, राकेश नवगोत्री, पुरुषोत्तम सोनी, धर्मेंद्र पड़ियार, प्रदीप हरोड़े, धनराज परमार, दिनेश परमार, रविंद्रजी, जितेंद्र पटेल, विजय चौहान, रितेशजी सहित सभी संस्था सदस्यों एवं मातृ शक्ति का अनुकरणीय सहयोग रहा।
Leave a Reply