,

जिला प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए पत्रकारों ने किया सुंदरकांड

Posted by

Share


देवास। पिछले दिनों हुए हुए अपमान और अनदेखी के खिलाफ पत्रकारों का आंदोलन लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। प्रशासन की हठधर्मिता के खिलाफ देवास के प्रेस क्लब, युवा प्रेस क्लब सहित सभी पत्रकार संगठन एकजुट हैं और अपना आंदोलन अनवरत जारी रखे हुए हैं। पत्रकारों ने प्रशासन की खबरें और कवरेज का बहिष्कार कर रखा है। पत्रकारों ने तिरंगा अभियान, हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा तथा आजादी के अमृत महोत्सव जैसे राष्ट्रीयता के मुद्दे को कवरेज करने का निर्णय लेते हुए सिर्फ इन कार्यक्रमों को कवरेज किया है और करते रहेंगे। प्रशासन के खिलाफ अपने आंदोलन में पत्रकारों ने शुक्रवार को हाथ पर काली पट्टी बांधकर काम किया था, वहीं शनिवार को जवेरी श्रीराम मंदिर में अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। जवेरी श्रीराम मंदिर में बड़ी संख्या में पत्रकार इकट्ठा हुए और प्रशासन के खिलाफ आंदोलन जारी रखने का निर्णय दोहराते हुए हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया। पत्रकारों ने प्रशासन के अधिकारियों को सद्बुद्धि के लिए भगवान श्रीराम और हनुमानजी से प्रार्थना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *