देवास। आज सुबह बस स्टैंड से मां चामुण्डा न्यूज पेपर वितरण संघ के मीडिया प्रभारी तरुण शर्मा को नोट से भरा पर्स मिला। उन्होंने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए पर्स लौटा दिया।मां चामुण्डा न्यूज पेपर वितरण संघ के सचिव अनिलसिंह ठाकुर ने बताया कि आज सुबह बस स्टैंड पर संघ के मीडिया प्रभारी तरुण शर्मा किसी काम से बस स्टैंड पर आए थे तो उन्हें एक पर्स दिखा, जिसमें 1600 रुपए, एटीएम कार्ड, वोटर आईडी, वाहन का आरसी कार्ड, आधार कार्ड आदि थे। जब श्री शर्मा ने पर्स खोला तो उसमें किसी का मोबाइल नंबर मिला। संपर्क करने में पता चला की नलखेड़ा आगर निवासी श्याम सुंदर का पर्स गिर गया था, फिर संबंधित व्यक्ति ने देवास में अपने मित्र राकेश आजाद का पता बताया और पर्स उन्हें सौंपने के लिए कहा। श्री शर्मा ने संबंधित को पर्स सौंप दिया। श्री शर्मा की ईमानदारी पर संघ अध्यक्ष नंदकिशोर जाट, संजय जोशी, शेखर कादरी, दिलीपसिंह पटेल, गजेंद्र तिवारी, रोहित उपाध्याय, नवीन सोलंकी, नरेंद्र माली, अंतिम यादव, शकील पठान, अशोक जाट, नेमीचंद जलोदिया, खंडेलवाल, आशीष तिवारी, नारायण श्रीवास्तव आदि ने श्री शर्मा की प्रशंसा कर शुभकामना दी।
मां चामुण्डा न्यूज वितरण संघ के पदाधिकारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, नोट से भरा पर्स लौटाया
Posted by
–
Leave a Reply