,

समाज के वंचित वर्ग की सेवा करना हम सभी का परम कर्तव्य

Posted by

Share


बच्चों को वितरित किए स्कूल बैग
देवास। प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा मिले, यह हमारी संस्कृति का आधार है। यह विचार मल्हार स्मृति मंदिर में संस्था शब्द सरगम द्वारा शासकीय विद्यालयों के बच्चों को स्कूल बैग वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी एचएल खुशाल ने प्रकट किए। संस्था अध्यक्ष संजय सरल ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर केके धूत ने की। विशेष अतिथि शिक्षा विभाग के सहायक संचालक अजय सोलंकी, विश्वामित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते, आरसी पालीवाल व जितेंद्र वर्मा थे। सरस्वती पूजन के पश्चात अतिथि सत्कार दुर्गेश यादव, अनिल नाइक, दिनेश बावने, मनीष उपाध्याय द्वारा किया गया।

संस्था अध्यक्ष संजय सरल ने बताया कि विगत 4 वर्षों से शासकीय विद्यालय में पढ़ने वाले निर्धन व ज़रूरतमंद होनहार बच्चों को स्कूल बैग एवं सम्पूर्ण स्टेशनरी प्रदान की जाती है। इस वर्ष भी 350 बच्चों को कंप्लीट स्कूल बैग वितरित किए गए। शब्द सरगम द्वारा अभी तक 1400 बच्चों को सामग्री वितरित की जा चुकी है। श्री धूत ने कहा कि समाज के वंचित वर्ग की सेवा करना हम सभी का परम कर्तव्य है। श्री सांगते ने कहा कि ऐसे आयोजन से संपूर्ण समाज एक सूत्र में बंधता है और सामाजिक समरसता आती है। इस अवसर पर महेंद्र जोशी, कृपाली राणा, योगेश गुजराती, लायंस क्लब (महिला वर्ग) से हिना राठौर की टीम, संस्था इनर व्हील क्लब से नीलू सक्सेना की टीम, साथ ही शब्द सरगम के समस्त दानदाता, शिक्षक, शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन दीपक करपे ने किया। आभार महेश सोनी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *