देवास। कराओके क्लब ने महान गायक स्व. किशोर कुमार के जन्मदिवस पर सुरों का जादू बिखरा। उक्त जानकारी देते हुए संस्था के अजय अर्थ ने बताया कि किशोर कुमार के जन्मदिवस पर एवं कराओके क्लब के पांचवें स्थापना दिवस पर संस्था के सदस्यों द्वारा किशोर दा के एक से बढ़कर एक गीत गाकर स्व. किशोर दा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की आराधना से की गई, तत्पश्चात् संस्था प्रमुख सुनील मालवीय द्वारा “मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा” एवं अजय सोलंकी गुरुजी द्वारा मेरे नैना सावन भादो से सुरीली शाम की शुरुआत की गई। उसके बाद संस्था के सभी सदस्यों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी एवं वातावरण को किशोरमयी कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल जैन, प्रवीण राज सेहगल, मुकेश मालवीय, डॉ. शेफालीका कर्णिक, पूजा साहू, शिवानी मालवीय, पत्रकार खुमानसिंह बेस, वरिष्ठ पत्रकार मोहन वर्मा, शकील कादरी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जीवन बीमा के विकास अधिकारी राहुल साहू, शिक्षा जगत के अशोक साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा, जिसका आनंद सभी श्रोताओं ने लिया। कार्यक्रम का समापन चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना सामूहिक रूप से गाकर किशोर दा को श्रद्धांजलि दी गई।
Leave a Reply