प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि में निशुल्क चिकित्सा सेवा देने वाले डॉक्टरों का किया सम्मान

Posted by

Share

देवास। गुरु पूर्णिमा पर मानव सेवा का पुनीत कार्य करते हुए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कालानी बाग सेंटर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं निदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 150 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

संस्था की जिला संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी ने स्वास्थ्य शिविर में निशुल्क सेवा देने वाले डॉक्टरों का गुलाब का फूल एवं दुपट्टा, पुुुष्पमाला से सम्मान किया। साथ ही समाजसेवियों ने ब्रह्माकुमारी बहन प्रेमलता दीदी, अपुलश्री दीदी, मनीषा दीदी, ज्योति दीदी का शाल-श्रीफल, पुष्पमाला से सम्मान किया।

शिविर में डॉ. जया वर्मा, डॉ. कुलदीप नागर, डॉ. संगीता लालवानी, डॉ. मनीषा ठाकरे, डॉ. नेहा आनंद ने लगभग 150 मरीजों की जांच की एवं रोग के निदान के लिए परामर्श दिया।

इस अवसर पर मां चामुंडा सेवा समिति के समाजसेवी रामेश्वर जलोदिया, हिम्मतसिंह दरबार, राजेश गोस्वामी, उम्मेदसिंह राठौड़, इंदरसिंह गौड़, नारायण व्यास, सुधा सोलंकी, संगीता जोशी, कला तंवर, प्रेमलता चौहान, हेमलता वर्मा, विवेक भाई, रत्नप्रभा बहन, सफला बहन, एकता बहन सहित संस्था से जुड़े समस्त भाई-बहन एवं समाजसेवी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *