बच्चों ने जिपं सीईओ के साथ गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया, बालसभा के साथ बिलावली में किया सीडबॉल का रोपण

Posted by

Share

संस्था महात्मा मध्यप्रदेश कर रही सीडबॉल रोपण में सहयोग

देवास। जनशिक्षा केंद्र शासकीय श्री नारायण विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक परिक्षेत्र अंतर्गत सिया संकुल के परिक्षेत्र में संचालित प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों ने स्थानीय श्री महाकालेश्वर महादेव मंदिर परिसर बिलावली में वृहद बालसभा का आयोजन करते हुए गुरु पर्व मनाया।

कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तार से जानकारी देते हुए संस्था महात्मा के संस्थापक व जिला विधि अधिकारी सहज सरकार ने बताया, कि गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व की पूर्व संध्या पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने बिलावली महाकाल मंदिर परिसर में जिला पंचायत सीईओ हिमांशु सिंह के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया। विशेष अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारती, सहायक संचालक शिवनंदन प्रजापति, डीपीसी देवास प्रदीप जैन, बीआरसी देवास किशोर वर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी अभिमन्यु यादव, वरिष्ठ पत्रकार रूपेश मेहता संस्था महात्मा मध्यप्रदेश संचालक मंडल प्रमुख देवास, विजय जैन, महेंद्र चौहान की गरिमामय उपस्थिति में गुरु पूजन, सीडबॉल रोपण, बालसभा का आयोजन किया गया। बच्चों ने बालसभा में कहानी, कविता, गीत गायन, प्रश्न मंच में भाग लेकर पुरस्कार प्राप्त किए।

जिला पंचायत सीईओ ने भगवान महादेव की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सभी अतिथियों का स्वागत संस्था महात्मा मध्यप्रदेश संस्थापक सहज सरकार, विक्रम मालवीय, जितेंद्र ठाकुर, पीएमश्री विद्यालय प्रधान पाठक मंजू शिंदे, विशाल गुप्ता, सुरेश सुनानिया आदि ने किया।

जिला पंचायत सीईओ ने बच्चों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए गुरु पर्व की महत्ता बताई। पेड़-पौधे के महत्व को समझाते हुए 30 हजार सीडबॉल बनाने पर सभी बच्चो को बधाई दी। सीडबॉल के रोपण, पौधों की देखरेख और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बताया।

Bilawali Mandir dewas

शिक्षकों एवं बच्चों के साथ मिलकर बिलावली परिक्षेत्र में सीडबॉल रोपण कर वृहद कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जनशिक्षा केंद्र अंतर्गत संचालित 30 विद्यालयों में पखवाड़े के रूप मे सीडबॉल रोपण का कार्य किया जाएगा। इस कार्य में संस्था महात्मा मध्यप्रदेश का सहयोग लिया जा रहा है।
संस्था महात्मा शिक्षकों द्वारा संचालित होकर निरंतर शैक्षिक गतिविधियों में सहयोगात्मक कार्यों में अग्रणी रहती है।

कार्यक्रम के दौरान प्रौढ़ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संस्था महात्मा द्वारा सिया ग्राम पंचायत में संचालित नव साक्षर चेतना केंद्र को शैक्षणिक सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की गई। सैकड़ों स्कूली बच्चों ने अधिकारियों के साथ मिलकर बिलावली क्षेत्र में 11 हजार सीडबॉल का रोपण किया।

इस दौरान रामकन्या डामेर, माया परमार, मोनिका जैन, रिजवाना खान, कविता दीक्षित, रश्मि शुक्ला, वंदना चटकले, कुसुमलता चौहान, अय्यूब शेख, वीना गोलेच्छा, प्रकाश वर्मा, सुनीता परमार, संतोष बरुआ, सुनीता परमार, इंदरसिंह बेसवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहज सरकार ने किया। आभार जितेंद्रसिंह ठाकुर ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *