– अनुपस्थित चिकित्सकों सहित अन्य कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी होंगे
देवास। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस गोसर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरोठा, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पटाडी, पीएचसी उदयनगर, सीएचसी बागली का औचक निरीक्षण किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरोठा का आकस्मिक निरीक्षण किया। संस्था में ओपीडी और विभिन्न वार्ड, लेबर रूम स्टोर, पीएनसी वार्ड का निरीक्षण किया, साफ सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। परिवार नियोजन की एलटीटी कैंप व्यवस्था देखी चिकित्सक, नर्सिंग स्टॉफ को आवश्यक निर्देश दिए। दवाइयों की उपलब्धता, उपकरणो की क्रियाशीलता सुनिश्चित करने, हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ देने के निर्देश दिए।
औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित बीएमओ डॉ. मेघा पटेल, बीपीएम सुषमा राणावत, बीईई विवेक वाटसन, बीसीएम सुनीता सोलंकी, डॉ. आशीष गुप्ता, रवि कुमार, रामगोपाल मोदिया को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पटाडी का निरीक्षण किया। उपस्थित स्टॉफ से दस्तक अभियान, परिवार कल्याण राष्ट्रीय कार्यक्रम सेवाओं सहित अन्य कार्य लक्ष्य उपलब्धि को देखा। लक्ष्य अनुसार कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। योजनाओं के अधिक से अधिक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए। संस्था के बाहर टूर प्रोग्राम लिखवाए।
पीएचसी उदयनगर का निरीक्षण किया। डॉ तनमोल देवी संविदा महिला चिकित्सक ड्यूटी से अनुपस्थित पाई गई। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी होगा। डॉ. राहुल बालोदिया सेक्टर एमओ सहित अन्य स्टॉफ ड्यूटी पर मिले। संस्था में साफ सफाई और लेबर रूम में प्रोटोकाल अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित करने, दस्तक अभियान, परिवार कल्याण राष्ट्रीय कार्यक्रम सेवाओं सहित अन्य कार्य लक्ष्य उपलब्धि को देखाम सेक्टर एमओ और सुपरवाइजर को नियमित फील्ड मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
सीएचसी बागली में निरीक्षण के दौरान बीएमओ हेमंत गुप्ता सहित अन्य स्टॉफ ड्यूटी पर उपस्थित पाए गए। अस्पताल मे आने वाले मरीजों के उपचार की व्यवस्था की जानकारी ली। अस्पताल मे साफ-सफॉई के निर्देश दिए हितग्राही मूलक योजनाओ का समय-सीमा मे भुगतान करने, सीएम हेल्प लाइन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसंख्या स्थिरीकरण माह में लक्षित दंपतियों को परिवार नियोजन की सेवाएं देने के निर्देश दिए। सेक्टर बीएमओ सहित सभी सुपरवाइजर को नियमित फील्ड मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
Leave a Reply