मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने देवास जिले की 2 लाख 90 हजार 78 लाड़ली बहनाओं के खाते में माह जुलाई की 35 करोड़ से अधिक की राशि अंतरित की

Posted by

– मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में जिले के 1 लाख 63 हजार 856 किसानों के खाते में 32 करोड़ 77 लाल 12 हजार रुपए अंतरित किए

– सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 1 लाख 10 हजार 732 हितग्राहियों के खातों में 66 करोड़ 43 लाख 09 हजार 200 रुपए वितरित किए
– राज्‍यस्‍तरीय कार्यक्रम टीकमगढ़ जिले के ग्राम छिपरी में हुआ आयोजित

देवास। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने टीकमगढ़ जिले के ग्राम छिपरी में आयोजित राज्‍यस्‍तरीय कार्यक्रम से लाड़ली बहना योजना की राशि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 की प्रथम किश्त, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के एलपीजी गैस कनेक्शन धारी उपभोक्ताओं तथा गैर पीएम उज्जवला योजना श्रेणी में लाड़ली बहना के हितग्राहियों को गैस रिफिल अनुदान राशि तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को राशि का किश्त का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया।

राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एनआईसी कक्ष देवास से देखा गया। इस दौरान एनआईसी कक्ष में एसडीएम बिहारी सिंह, संयुक्‍त कलेक्‍टर प्रियंका मिमरोट, महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल और योजनओं के हितग्राही उपस्थित थे।

राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम से मुख्‍यमंत्री डॉ यादव ने देवास जिले की 2 लाख 90 हजार 78 लाड़ली बहनाओं के खाते में 35 करोड़ 43 लाख 46 हजार 900 राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में जिले के 1 लाख 63 हजार 856 किसानों के खाते में 32 करोड़ 77 लाल 12 हजार रूपये अंतरित किये। जिले के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 1 लाख 10 हजार 732 हितग्राहियों के खातों में 66 करोड़ 43 लाख 09 हजार 200 रूपये अंतरित किए। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में देवास जिले के 1 लाख 21 हजार 402 हितग्राहियों के खातों में 91 लाख 41 हजार 305 रूपये की गैस रिफिल अनुदान राशि अंतरित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *