देवास। भारतीय किसान संघ बरोठा तहसील की बैठक बरोठा कृषि उपज मडी में सपन्न हुई। सर्वप्रथम भगवान बलराम का पूजन एवं ध्वज लगाकर बैठक की शुरुआत की गई।
बैठक में नव निर्वाचित तहसील अध्यक्ष ईश्वर पटेल ने ध्वज लगाया। सदस्यता व गांव समिति के बारे विस्तृत जानकारी जिला मंत्री शेखर पटेल ने दी। जिला अध्यक्ष हुकम पटेल ने कार्यकर्ताओं को अपने अधिकार व संगठन के प्रति जागरुक रहने के लिए कहा।
जुलाई माह में जिला टोली का गठन होना, उसमें जिले में गठन के साथ में ज्ञापन दिया जाएगा। उन्होंने कहा, कि पांच हजार किसानों के साथ उसकी तैयारी में सभी किसान बंधुओं में अभी से जागरूकता लाना है।
बरोठा में किसानों को राजस्व संबंधी जो समस्या आ रही है, उसको लेकर तहसीलदार से मुलाकात करके उन्हें अवगत करवाया। पटाड़ी में तलाब की स्थिति ठीक नहीं है। तलाब का निरीक्षण कर मरम्मत करवाई जाएं, अन्यथा तलाब के पानी से गांव व फसलों का भी नुकसान हो सकता है। विद्युत मंडल में बरोठा के जेई से मुलाकात कर बताया किसानों को जो समस्या आ रही है, उन्हें समय रहते सुधार करवाया जाएं।
बैठक में जिला अध्यक्ष हुकम पटेल, जिला मंत्री शेखर पटेल, जिला उपाध्यक्ष बहादुरसिंह राजपूत, कार्यालय मंत्री केदार पाटीदार, तहसील अध्यक्ष ईश्वर पटेल, तहसील मंत्री ब्रजेश नागर, सुरेन्द्र बापू, तहसील उपाध्यक्ष सुभाष, प्रचार प्रमुख मनोहर, सर्वेश केलवा, नगर अध्यक्ष शुभम धाकड़, केदार चोधरी, जगदीश मीणा, गोपीचंद, दिनेश आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply