,

आयात-निर्यात नीति जब तक किसान हितैषी नहीं होगी, किसानों का हित नहीं होगा- विट्ठल भाई

Posted by

हाटपीपल्या। भारतीय किसान संघ की जिला बैठक अरलावदा में संपन्न हुई। बैठक में अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य विट्ठलभाई दूधात्रा ने कहा कि भारतीय किसान संघ तीन आयामों पर काम करता है, किसानों का संगठन बढ़ाना, गांव-गांव तक पहुंचना, रचनात्मक कार्य करना जैसे ब्लड डोनेट, गांव की साफ सफाई, ग्राम समिति के माध्यम से फलदार वृक्ष लगाना, नदियों पर स्टॉप डैम, चेक डैम बनाना, जहरमुक्त खेती, नशामुक्त मानव जैसे कार्य ग्राम समिति के माध्यम से किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि रचनात्मक कार्य के माध्यम से किसानों को आगे बढ़ाना होगा। आज किसान अनेक समस्याओं से घिरा है, उसके लिए संगठन के माध्यम से निदान करवाना होगा। किसानों को अपनी फसल का लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य मिलना चाहिए। आज कई फसलों की लागत भी नहीं निकल रही है। आयात-निर्यात नीति जब तक किसान हितैषी नहीं होगी, किसानों का हित नहीं होगा। प्रदेश अध्यक्ष नारायण यादव ने कहा कि एफपीओ के माध्यम से किसानों की फसल के दाम अच्छे मिल सकते हैं। प्रांत अध्यक्ष रामप्रसाद सूर्या ने संगठन के विस्तार, ग्राम समिति, तहसील समिति को मजबूत करने का आह्वान किया। बैठक में जैविक धोली मूसली उत्पादक किसान श्याम कलिया का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख गोवर्धन पाटीदार, जिला प्रभारी आनंद आंजना, जिलाध्यक्ष हुकम पटेल, जिला सहमंत्री चंपालाल यादव, उपाध्यक्ष बहादुरसिंह ठाकुर, सत्यनारायण पटेल, कोषाध्यक्ष नारायण मंडलोई, जिला कार्यालय मंत्री केदारमल पाटीदार, युवा किसान वाहिनी के राकेश जाट एवं तहसील के अध्यक्ष एवं मंत्री उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *