– अवैध मदिरा संग्रहण के विरुद्ध आबकारी विभाग उज्जैन की एक और बड़ी कार्रवाई
उज्जैन। कलेक्टर नीरज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में आबकारी दल लगातार कार्रवाई कर रहा है।
वृत्त महिदपुर में प्रभारी अधिकारी सुनीता गेहलोत मालवीय को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर आबकारी दल महिदपुर द्वारा ग्राम तारोट के रिहायशी मकान में तलाशी ली। मकान में कागज के गत्तों की 7 पेटियों में देशी मदिरा, प्लेन के 6 पेटी में कुल 300 नग 54 बल्क लीटर मदिरा एवं 1 पेटी में 20 केन बीयर बोल्ट सुपर स्ट्रांग कुल 10 बल्क लीटर, कुल 64 बल्क लीटर मदिरा बरामद की गई, जिसे कब्जे लिया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 23400 रुपए है।
वृत्त प्रभारी सुनीता गेहलोत मालवीय आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा आरोपित विजयपाल पिता ईश्वरसिंह निवासी तारोट थाना झारड़ा तहसील महिदपुर के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया एवं आरोपित को न्यायालय में पेश कर जेल भेज गया। प्रकरण विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्रवाई में आबकारी आरक्षक मनीष पटेल, अर्चना सोलंकी, संतोष ठाकुर आदि सम्मिलित रहे। जिले में ऐसी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
Leave a Reply