इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर ग्रामीण संभाग के 8 टीमों ने दो दिनों में बायपास, सुपर कारिड़ोर, उज्जैन रोड पर व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकानों, ढाबों आदि की चैकिंग पर विशेष अभियान चलाया।
इंदौर ग्रामीण संभाग के कार्यपालन यंत्री अभिषेक रंजन ने बताया कि अधीक्षण यंत्री सुधीर आचार्य के मार्गदर्शन में दूधिया, कनाडिया, भौरासला अरविंदो अस्पताल के आसपास, धरमपुरी, सांवेर रोड, नेमावर रोड, मांगलिया इत्यादि क्षेत्रों में अभियान चलाकर बिजली चोरी, भार वृद्धि, उपयोग परिवर्तन इत्यादि के कुल 68 प्रकरण बनाए गए। इन सभी उपभोक्ताओं, उपयोगकर्ताओं से 14 लाख से ज्यादा की राशि वसूली जाएगी।
Leave a Reply