नाइट कॉम्बिंग गश्त में पुलिस की सख्त कार्रवाई

Posted by

देवास। प्रदेशव्यापी नाइट कॉम्बिंग गश्त में पुलिस की सख्त कार्रवाई की जा रही है। रात 1 बजे पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने थाना बैंक नोट प्रेस देवास का औचक निरीक्षण किया उन्होंने नए अपराध क़ानून के संबंध में, प्रशिक्षण के संबंध प्रगति की जानकारी ली।

पीड़ितों को न्याय दिलाने, अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। प्रदेशव्यापी नाइट कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन में गुण्डा, बदमाशों की आकस्मिक रात्रि चैकिंग, फरार आरोपियों, स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु प्रत्येक माह में विशेष कार्यवाही के अंतर्गत थानों के लिए नाइट कॉम्बिंग गश्त किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

Dewas

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात हरिनारायण बाथम के निर्देशन में 4 डीएसपी, रक्षित निरीक्षक, 23 थाना प्रभारियों लगभग 500 अधिकारी/ कर्मचारियों के बल के साथ मौजूद रहे। जिले के थानावार टीमों का गठन कर 15 जून की रात्रि में जिले के थाना क्षेत्रों में नाइट कॉम्बिंग गश्त के दौरान समस्त थानों के द्वारा स्थाई वारंटी विवेचना में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, वारंटों की तामीली, गुण्डा, हिस्ट्रीशीटर एवं जेल रिहाई की चेकिंग कर विशेष कार्यवाही कर कुल 25 स्थाई वांरटी, 105 गिरफ्तार वारंट तामील कराए गए एवं 49 जिलाबदर, 4 इनामी बदमाशों एवं 10 अन्य वांछित अपराधियों को चैक किया गया।

Dewas

इसी क्रम में 34 आबकारी एक्ट के कुल 12 प्रकरण बनाए गए, जिसमें कुल अवैध शराब लीटर 157, कुल कीमत 37220 एवं वाहन चैकिंग के दौरान लगभग 200 से अधिक छोटे-बड़े वाहनों को चैक किया गया। लगभग 70 वाहन चालकों के विरूद्व अमानक नंबर प्लेट एवं बिना नंबर प्लेट, बिना सीट बेल्ट एवं हेलमेट वालों के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट एवं शराब पीकर वाहन चलाने के विरूद्व चालानी कार्यवाही कर कुल 29,200 समन शुल्क वसूल कर शासकीय कोष में जमा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *