देवास। 19वीं मध्यप्रदेश राज्य यूथ एथलेटिक्स मीट 8 व 9 जून को जबलपुर में आयोजित की गई, जिसमें देवास कार्पोरेशन के खिलाड़ी और ग्रामीण युवा केंद्र क्षिप्रा के खिलाड़ी में
बालिका वर्ग में 100 मीटर, रूपाली वर्मा, महक पटेल, माही रावत और 200 मीटर की दौड़ मुस्कान भोजक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मैराथन दौड़ देवास जिला स्तर पर
3 किलोमीटर दौड़ में करिश्मा जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ग्रामीण युवा केंद्र क्षिप्रा के खेल प्रभारी राजेश बराना प्रजापति कोच और सभी खिलाड़ियों का स्कूल प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी द्वारा फूलमाला पहनाकर सम्मान किया गया।
राजीव सूर्यवंशी द्वारा बच्चों को खेलकूद में भाग लेने के लिए हर संभव मदद करने के लिए आश्वासन दिया। संस्था को हर प्रकार की मदद और खेलकूद संबंधी मदद सामग्री प्रदान करेंगे।
क्रीड़ा शिक्षक प्रभारी साबिर शेख ने बताया, कि सभी प्रतियोगी बच्चों के लिए सभी प्रकार की गतिविधियां क्षिप्रा स्कूल में जुलाई माह से निरंतर जारी रहेगी।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक कैलाशचंद्र सोनी, अर्जुनसिंह बैस, सनी यादव, रजनीश मल्तारे, जितेंद्र मालवीय, कमल दीप बैरागी, राजेश यादव, जसवंतसिंह रावत, नीलिमा शाह, रेखा सिंह, मुक्ता शर्मा, उमा दुबे, योगेश्वरी निंबोरिया, पुष्पलता मालवीय, उपासना तिवारी,
लक्ष्मी गडरिया, वैशाली तावसे, मनीषकुमार दीक्षित, प्रवीण आशापुरे, दीपक परिहार, दशरथ मालवीय आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन कृष्णकांत शर्मा ने किया।
आभार ग्रामीण युवा केंद खेल प्रभारी राजेश बराना प्रजापति ने माना।
Leave a Reply