कुपोषण से मुक्ति में सहयोग कर रहे समाजसेवी

Posted by

  • कुपोषित बच्चों के लिए पोषण से भरी टोकरियां भेंट की
  • महिला एवं बाल विकाकस विभाग का चलो निभाए अपनी भी जिम्मेदारी अभियान

हाटपीपल्या। कुपोषण से मुक्ति के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग जन सहयोग से चलो निभाए अपनी भी जिम्मेदारी अभियान चला रहा है। इसमें समाजसेवी खुलकर सहयोग कर रहे हैं। कुपोषित बच्चों को गोद लेकर उनके पौष्टिक आहार की व्यवस्था समाजसेवी कर रहे हैं। नगर में समाजसेवियों सहित अधिकारी-कर्मचारी भी इस कुपोषण से मुक्ति के अभियान में सहभागी बन रहे हैं।

महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी रेलम बघेल के मार्गदर्शन में परियोजना बागली आदिवासी के हाटपीपल्या सेक्टर में जनसहयोग से चलो निभाए अपनी भी जिम्मेदारी के अंतर्गत कुपोषण को मिटाने के लिए कुपोषित बच्चों को गोद लेने वालों का सम्मान किया गया। समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्रसिंह ठाकुर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ललीता जाधव, रामू जमोड़िया, लक्ष्मी हर्निया, अनीता गोयल, अनीता शर्मा ने कुपोषण मिटाने के लिए कुपोषित बच्चों को सुपोषण टोकरी भेंट की। इस टोकरी में गुड़, चना, मूंगफली के दाने, सोयाबड़ी, परमल, पेराशूट नारियल तेल, हाथ धोने का साबुन आदि दिया गया।

इस अवसर पर सेक्टर सुपरवाइजर सरिता जोशी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेहाना मंसूरी, प्रीति जायसवाल, दीपिका, अनीता, नंदनी पांचाल, निर्मला नागर, परवीन मंसूरी, किरण जाधव, बबीता कला आदि उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *