6 घंटे में 68 किमी दूर से नर्मदा जल भरकर लाए कावड़यात्री

Posted by


दौड़ते हुए पूरी की यात्रा, शिवजी का किया जलाभिषेक
बेहरी। महज 6 घंटे में 68 किलोमीटर दौड़कर श्रद्धा से लबरेज कावड़ यात्रियों ने धाराजी से जल लेकर बेहरी के शिवालय स्थित शिवलिंग पर नर्मदा जल चढ़ाया। युवा सदस्यों ने सावन के दूसरे सोमवार को सुबह धाराजी यात्रा का प्रोग्राम बनाया और सुनिश्चित किया कि कावड़ में जल भरकर निरंतर दौड़ते हुए कावड़ से बेहरी शिवालय जल स्नान कराना है और इसमें उन्हें सफलता मिली।

कुल 15 लोगों की कावड़ यात्रा में शामिल श्रीराम पाटीदार ने बताया कि एक 1 किलोमीटर दौड़कर क्रमशः अलग-अलग कावड़ियों द्वारा यह नर्मदा जल से भरी कावड़ कंधे पर उठाई। शेष कावड़ यात्री मोटरसाइकिल से पीछे-पीछे आ रहे थे। कावड़ यात्रा को खेड़ापति मंदिर में स्थापित शिवालय तक पहुंचाया। श्रद्धा और आस्था की यह कावड़ हर आने-जाने वाले के लिए चर्चा का विषय बनी रही। कई स्थानों पर दौड़ती कावड़ का स्वागत भी किया गया। ग्राम पंचायत मुख्यालय बेहरी पहुंचने पर यहां के ग्रामीणों ने उक्त कावड़ यात्रा की पूजा-अर्चना कर कावड़ यात्रियों का स्वागत किया। यात्रा में शामिल युवा श्रीराम पाटीदार, सागर पाटीदार, जुगल पाटीदार, त्रिलोक पाटीदार, अशोक पाटीदार, मैचिंग विश्वकर्मा आदि ने बताया कि यह उत्साह से भरी कावड़ यात्रा थी। जलाअभिषेक के बाद बेहरी स्थित खेड़ापति मंदिर परिसर में निर्मित शिवालय पर पूजा कर प्रसाद वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *