– 14 जिलाबदर, 8 अवैध शराब, 2 अवैध शस्त्र, 26 स्थायी वारंटी, अन्य सहित कुल 367 आरोपी चेक किए
– बिना सीट बेल्ट, हेलमेट एवं सायलेंसर पर 13 हजार 200 रुपए चालानी राशि वसूलने के साथ शराब पीकर वाहन चलाने वालों के 6 वाहन जब्त किए
देवास। एसपी संपत उपाध्याय के मार्गदर्शन में गुंडा-बदमाशों की आकस्मिक रूप से रात्रि चेकिंग की गई। फरार आरोपितों, स्थायी वारंटियों की धरपकड़ हेतु प्रत्येक माह में विशेष कार्रवाई के अंतर्गत थानों के लिए नाइट कॉम्बिंग गश्त किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। चेकिंग के दौरान चालानी कार्रवाई भी की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात हरिनारायण बाथम के निर्देशन में 8 डीएसपी, रक्षित निरीक्षक, 23 थाना प्रभारी लगभग 800 अधिकारी/कर्मचारियों के बल के साथ मौजूद थे। जिले के थानावार टीमों का गठन कर रात्रि में विशेष कार्रवाई कर कुल 26 स्थायी वांरटी, 61 गिरफ्तार वांरटी, 122 हिस्ट्रीशीटर बदमाशों, 84 गुंडों, 14 जिलाबदर को काॅम्बिग गश्त के दौरान चेक किया गया।
इसी क्रम में 34 (2) आबकारी एक्ट के कुल 8 प्रकरण बनाए गए, जिसमें कुल अवैध शराब 827.5 लीटर कुल कीमत 2,51,760 एवं 2 चार पाहिया वाहन कीमत 3,25,000 कुल 5,76,760 का माल जब्त किया गया।
वाहन चेकिंग के दौरान लगभग 300 से अधिक छोटे-बड़े वाहनों को चेक किया गया। कुल 36 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट एवं शराब पीकर वाहन चलाने के विरूद्व चालानी कार्रवाई कर कुल 13,200 रुपए समन शुल्क वसूल कर शासकीय कोष में जमा किया गया।
Leave a Reply