सांसद के तिलक नगर स्थित मकान में चोरी का खुलासा

Posted by

Share

देवास-शाजापुर लोकसभा के निज निवास में चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

पिता-पुत्र की जोडी ने की सुने मकान में रेकी कर चोरी की वारदात

सोने-चांदी एवं नगदी सहित लगभग 20 लाख से अधिक का सामान जब्त

देवास। 24-25 मई की दरमियानी रात को सांसद महेंद्र सिंह सौलंकी के मकान में चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।

तिलक नगर थाना सिविल लाइन स्थित सुने मकान की रेकी कर अज्ञात बदमाशो के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी थाना सिविल लाईन ओ.पी. अहिर मय फोर्स के रवाना होकर घटनास्थल पहुंचे। घटनास्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया गया एवं घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। राहुल व्यास द्वारा थाना सिविल लाईन पर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई घर से सोने चांदी के आभूषण के आलावा नगदी कुल सामान कीमती लगभग 20 लाख रुपए चोरी होना बताया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास सम्पत उपाध्याय द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया व नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये एवं मुखबिर द्वारा बताये गये संदिग्ध व्यक्तियों से कडी पूछताछ की गई जिसमें आरोपियोंगणो के द्वारा चोरी की वारदात करना कबूल किया गया।

तरीका वारदात: आरोपीगणो के द्वारा कॉलोनियो की रेकी कर सुने मकानो को निशाना बनाकर चोरी वारदात को अंजाम देना।

जप्तशुदा सामग्री :- कुल वजन 200 ग्राम, नगदी 1.95 लाख रुपए एवं घटना में प्रयुक्त मोटर
सायकल लगभग 20 लाख रुपये का मश्रुका जप्त।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम: जीतसिंह पिता रामसिंह टांक उम्र 50 साल निवासी ग्राम इनपुन पुनर्वास थाना मान्धाता जिला खंडवा, दिनेश पिता बाबूखरात उम्र 45 साल निवासी इनपुन पुनर्वास थाना मान्धाता जिला खंडवा. श्याम पिता भगवान सिंह पंवार उम्र 35 साल निवासी ग्राम रिछोदा थाना सुनेर जिला शाजापुर हाल मु. अमीना थाना औद्यौगिक क्षेत्र देवास, एक बाल अपचारी
सराहनीय कार्य – उक्त सरहानीय कार्य में नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल, निरीक्षक
ओ.पी. अहिर थाना प्रभारी सिविल लाईन, निरीक्षक शशिकांत चौरसिया थाना प्रभारी औद्यौगिक क्षेत्र, निरीक्षक दीपक यादव थाना प्रभारी कोतवाली, उनि अरुण पिपल्दे, यश नाईक, सउनि ईश्वर मंडलोई, प्रआर. सुनील देथलिया, रवि गरोड़ा, सुरेश धाकड़, घनश्याम अर्जने, सुरेश कुमावत, हेमंत डाबी, शैलेन्द्र राणा, नीतेश द्विवेदी, रईस अहमद, दिनेश मंडलोई, आर. अरुण चावडा, नदीम, मातादीन, शिव वसुनिया, गोपाल सेंधव, नवीन जेथलिया, संदीप यादव, मआर. निशा, प्रिया, संजीव, मनोज पटेल एवं साइबर सेल टीम प्रआर शिवप्रताप सिंह सेंगर, सचिन चौहान, संजय शर्मा का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा टीम को नगद 5000 रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *