– प्रकरण में एससी-एसटी एक्ट की धारा नहीं लगाने पर ई रिक्शा चालकों के साथ बजरंग दल ने थाने पर की नारेबाजी
देवास। शहर में मैजिक वाहनों की बढ़ती संख्या यातायात व्यवस्था को बिगाड़ ही रही है, साथ ही इनके सवारी के चक्कर में विवाद भी हो रहे हैं।
गत दिवस भी एक ई-रिक्शा चालक को मैजिक वाहन चालक ने पीट दिया और जातिसूचक अपशब्द भी कहे। मामले में रिपोर्ट तो दर्ज हुई, लेकिन एससी-एसटी एक्ट की धारा नहीं लगाने पर ई रिक्शा चालक के साथ बजरंग दल व हिन्दू समाज के लोगों ने कोतवाली थाने पहुंचकर नारेबाजी की।
गौरतलब है, कि ई रिक्शा संचालकों के साथ आएदिन मैजिक वाहन चालक विवाद करते रहते हैं। शनिवार देर रात उज्जैन रोड पंप चौराहे पर ई रिक्शा चालक अनुज चौहान के साथ मैजिक वाले ने मारपीट की। इसके बाद ई रिक्शा चालक देवास सिटी कोतवाली थाने पर पहुंचा, जहां कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया। ई रिक्शा चालक का कहना था कि एससी-एसटी एक्ट में पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। इसे लेकर रविवार दोपहर बजरंग दल व हिंदू समाज के लोग, ई रिक्शा चालक भारी संख्या में सिटी कोतवाली थाने पर पहुंचे। जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा एससी-एसटी एक्ट में कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद थाने पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया, कि अगर उचित कार्रवाई नहीं होती तो ई रिक्शा चालक व बजरंग दल के कार्यकर्ता सिटी कोतवाली के बाहर धरना देंगे
Leave a Reply