– औषधि युक्त एवं गौ घृत की 50 हजार आहुति दी
– भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया महाप्रसाद
बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। विगत 7 दिनों से अंबेश्वर महादेव भेसुड़ा स्थल पर एक कुंडीय शत चंडी यज्ञ जारी था, जिसका समापन बुद्ध पूर्णिमा के दिन अभिजीत मुहूर्त में हुआ।
7 दिनों में औषधि युक्त एवं गौ घृत की 50 हजार आहुति दी गई। पूर्णाहुति के समय दूर-दराज से संत-महंत और श्रद्धालु शामिल हुए। यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद इसी स्थान पर भंडारा हुआ, जिसमें हजारों भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। यज्ञ आचार्य रविंद्र त्रिवेदी के साथ अन्य ब्राह्मण इस अनुष्ठान में शामिल रहे।
रेणुका माता मंदिर के महंत गोविंद दास महाराज ने बताया, कि यह धार्मिक अनुष्ठान निर्विघ्न संपन्न हुआ। प्रतिदिन शाम को भजन व सुंदरकांड भी होते रहे। श्रद्धालु बलराम दांगी, शैलेंद्र सिंह सक्तावत, कंचनसिंह दांगी, पूरणसिंह दांगी, चरण पाटीदार, जेपी पहलवान, सोनू पटेल, प्रताप बछानिया, सरवन राठौर, गोल्डी गुर्जर सहित कई श्रद्धालु सात दिन तक यहीं पर रहे और व्यवस्था देखते रहे।
Leave a Reply