तीर्थ यात्रा से लौटे युवकों का किया स्वागत

Posted by

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। तीर्थ यात्रा कर लौटे युवाओं का गांव में धूमधाम से स्वागत किया गया। ये युवा 9 मई को तीर्थ यात्रा पर निकले थे।
केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमोत्री, हरिद्वार, ऋषिकेश तीर्थ यात्रा पूर्ण करके गांव में लौटे तो गांव वालों ने उनका स्वागत किया।

नीलेश विश्वकर्मा, अर्पित अमड़ावदिया, अरविंद पाटीदार, नरेंद्र अमड़ावदिया, विनोद विश्वकर्मा, अभिषेक दांगी, जयराम पाटीदार ने गंगोत्री से लेकर आए गंगाजल से नवनिर्मित खेड़ापति हनुमान मंदिर पर खेड़ापति सरकार का अभिषेक करते हुए क्षेत्र में सुख-शांति एवं सुखद बारिश की कामना की।

12 दिन पहले यह लोग उत्तर भारत की चार धाम की यात्रा के लिए निकले थे। इस दौरान 20 से अधिक धार्मिक स्थलों पर दर्शन किए। सकुशल तीर्थ यात्रा कर गांव लौटने पर फूलों की माला पहनाकर इनका स्वागत किया गया।

अभिषेक पं. हरीश उपाध्याय ने किया। अभिषेक के दौरान श्रद्धालु नारायण विश्वकर्मा, गोलू विश्वकर्मा, बहादुरसिंह आचार्य, शिक्षक इंदरसिंह अमडावदिया, जगदीश धनगर, तुलसीराम विश्वकर्मा, मोहन विश्वकर्मा, बलराम दांगी, पूरणसिंह दांगी, छतरसिंह पटेल,
कंचनसिंह दांगी, हरि नारायण पटेल, रवि दांगी, प्रेम नारायण भगत, संतोष पाटीदार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *