– सेवा सहकारी समिति जामगोद के प्रबंधक के साथ लूट करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार
सोनकच्छ (सौरभ पुरोहित)। पुलिस ने ग्राम तालौद और जामगोद के बीच करीब 17 लाख रुपए की लूट का खुलासा किया है। घटना में शामिल सात आरोपियों में से पुलिस ने छह को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों ने सेवा सहकारी समिति जामगोद के प्रबंधक के सिर पर डंडा मारकर उनसे रुपए से भरा बैग छीन लिया था और फरार हो गए थे। पत्रकार वार्ता में पुलिस ने मामले में पूरी जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार 1 मई की शाम करीब 6.30 बजे थाना सोनकच्छ क्षेत्र के ग्राम जामगोद और तलोद के बीच तलाई के पास रास्ते में सेवा सहकारी समिति जामगोद के प्रबंधक तालोद निवासी 45 वर्षीय हरेंद्र पिता सूरजसिंह ठाकुर ग्राम जामगोद कार्यालय से अपनी मोटरसायकल क्रमांक एमपी 41 एमएल 3095 से बेल्ट वाले बैग में 17 लाख 9 हजार रुपए रखकर ग्राम तालोद जा रहे थे। इस दौरान पल्सर मोटर साइकिल पर आए तीन अज्ञात बदमाशों ने सिर पर डंडा मारकर उन्हें घायल कर दिया था और रुपयों से भरा बैग लूटकर ले गए थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में सोनकच्छ थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में तत्काल फोर्स रवाना हुई। पुलिस ने घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। अज्ञात आरोपियों के विरूद्व थाना सोनकच्छ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास जयवीरसिंह भदौरिया व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ दीपा मांडवे के निर्देशन में 3 विशेष टीमों का गठन किया गया। इस दौरान मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए गए। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे नगदी 11 लाख रुपए, मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन सहित 12 लाख रुपए का सामान जब्त किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम –
– हरनावदा थाना सोनकच्छ निवासी 40 वर्षीय बाबा उर्फ़ महेंद्रसिंह पिता मांगीलाल।
– दौलतपुर थाना सोनकच्छ निवासी 29 वर्षीय पंकज पिता बाबूसिंह साहेल।
– ग्राम गुराड़िया हाथू थाना हाटपीपल्या निवासी 30 वर्षीय राजा उर्फ़ राजेंद्र पिता दिलीप बागवान।
– डेहरिया साहू थाना हाटपीपल्या निवासी 20 वर्षीय नीलेश पिता रमेश सोलंकी
– डेहरिया साहू थाना हाटपीपल्या निवासी 22 वर्षीय दुर्गेश पिता कमल सरगरा
– डेहरिया साहू थाना हाटपीपल्या निवासी 20 वर्षीय दीपक पिता पप्पू चौहान
सराहनीय कार्य-
निरीक्षक श्यामचंद्र शर्मा थाना प्रभारी सोनकच्छ, उप निरीक्षक आरके शर्मा, एसएस पटेल, आरक्षक विकास राजावत, सत्येन्द्र सोलंकी, श्याम बिहारी शर्मा, सुधीर, लक्ष्मण, रवि पाटीदार, सैनिक मांगीलाल थाना सोनकच्छ, प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक केशव सिंह कुशवाह, प्रधान आरक्षक शिवप्रतापसिंह सेंगर, सचिन चौहान, आरक्षक योगेश कदम, मोनू राणावत सायबर सेल टीम देवास का सराहनीय योगदान रहा।
Leave a Reply