देवास। मक्सी रोड पर तुलजा विहार कॉलोनी में स्थित सतपुड़ा एकेडमी के विद्यार्थियों ने सीबीएसई कक्षा दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
सीबीएसई दसवीं कक्षा में स्वाति देथलिया ने 91.40 प्रतिशत, सुहानी अस्ताया 90.80 प्रतिशत, रोहन पटेल 86.80 प्रतिशत, परिधि सेंधव 83 प्रतिशत, सृष्टि गुर्जर 81.40 प्रतिशत, अविराज सेंधव 80.60 प्रतिशत, आरुष पटेल 79.80 प्रतिशत, अनुष्का देथलिया 79.80 प्रतिशत, सिद्धि कुशवाह 79.80 प्रतिशत, जयंत मंडलोई 78.20 प्रतिशत, नाहर खरनाल 77.60 प्रतिशत सलोनी चौहान 76.20 प्रतिशत, वरुण सोनी 76 प्रतिशत, कृष्णा भट्ट 75.20 प्रतिशत, देवराज गुर्जर 75 प्रतिशत, कृष्णा पिचोलिया 74.60 प्रतिशत अंक अर्जित कर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
इसी प्रकार सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा में आलोक पाटीदार 89 प्रतिशत, रक्षा पटेल 87 प्रतिशत, तपन पाटीदार 82.20 प्रतिशत, यशस्वी पाटीदार 77.40 प्रतिशत, कनुप्रिया गौड़ 73 प्रतिशत, राजवीर सेंधव 71 प्रतिशत, वैदिक जैन ने 70.40 प्रतिशत अंक अर्जित कर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। सतपुड़ा एकेडमी सीबीएसई के विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं एवं 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार परिणाम के साथ परिश्रम और विद्वतापूर्ण ऊर्जा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
विद्यार्थियों की इस सफलता पर वैभव विहार शिक्षा समिति अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, संस्था संचालक भानूप्रतापसिंह सेंधव, प्राचार्य वीएस जॉब एवं विद्यालय स्टाफ ने शुभकामनाएं प्रेषित कर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। यह जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश सांखला ने दी।
Leave a Reply