परिंदों के लिए टेकरी पर जगह-जगह बांधे सकोरे

Posted by

Share

– नगर जनहित सुरक्षा समिति ने किया प्रेरणादायी कार्य

देवास। गर्मी के मौसम में पानी के परंपरागत स्त्रोत सूख जाते हैं। ऐसे में परिंदे दाना-पानी की तलाश में भटकते रहते हैं। इन परिंदों के लिए नगर जनहित सुरक्षा समिति सक्रियता से प्रयास कर रही है। परिंदों की प्यास बुझाने के लिए समिति ने माता टेकरी पर जगह-जगह सकोरे बांधे एवं उनमें पानी भरा।

सोमवार सुबह समिति के सदस्य टेकरी पर सकोरे लेकर पहुंचे और जगह-जगह उन्हें रस्सी के सहारे बांधा। टेकरी पर बड़ी संख्या में परिंदो की चह-चहाहट सुनाई देती है। यहां हरियाली अधिक होने से कई प्रजातियों के परिंदों का बसेरा है।

समिति के अनिलसिंह बैस ने कहा, कि गर्मी के दिनों में परिदों के लिए दाना-पानी उपलब्ध नहीं होता। हमारी समिति हर साल गर्मी के दिनों में इस प्रकार के सेवा कार्य करती है। इस प्रकार का सेवा कार्य आगे भी चलते रहेगा।

समिति के विनोदसिंह गौड़, सुनीलसिंह ठाकुर, सुभाष वर्मा, सुरेश रायकवार, सत्यनारायण यादव, उमेश राय, अनूप दुबे आदि ने शहरवासियों से अपील की है, कि वे अपने-अपने घरों की छत पर परिदों के लिए दाना-पानी के इंतजाम अवश्य करें। बेजुबानों की सेवा करने से मन को सुकून के साथ ही पुण्य भी प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *